नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने 15 मेंबर स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम पहली बार WTC के फाइनल में पहुंची है. 11 जून को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
एनगिडी की टीम में वापसी
लुंगी एनगिडी की वापसी से प्रोटियाज को मजबूती मिली है, जो कमर की चोट के कारण अधिकांश घरेलू समर सीजन से बाहर थे. एनगिडी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज वाली अपनी टीम में सिर्फ दो बदलाव किए हैं. युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका की जगह लुंगी एनडिगी को शामिल किया गया है, जबकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके को जगह नहीं मिली है.
IPL से गायब हो सकते हैं साउथ अफ्रीकी स्टार्स
साउथ अफ्रीकी टीम 31 मई को इकट्ठी होगी और 7 जून को लंदन रवाना होने से पहले 3 से 6 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. आईपीएल फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. ऐसे में कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), लुंगी एनगिडी (आरसीबी), कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) समेत कुछ सितारे अगर पूरे आईपीएल में रुकते हैं तो जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच से चूक सकते हैं. हालांकि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में चुने गए खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड
तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटर्सन, कागिसो रबाडा, रियान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन
ऑस्ट्रेलिया पहले ही टीम घोषित कर चुका
इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी आज अपने स्क्वॉड की घोषणा की. कंगारू टीम में लगभग वही सदस्य हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका से खेला था. ऑस्ट्रेलिया की यही टीम वेस्टइंडीज में 25 जून से होने वाली तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुन्हेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर