नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। बेंगलुरु में शुक्रवार को काफी बारिश हुई थी और CSK का प्रैक्टिस सेशन बाधित हुआ था। यहां आज भी बारिश की आशंका है।
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर 50 रन से हराया था।
RCB पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम आज का मैच जीती तो टॉप पर आ जाएगी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के करीब पहुंच जाएगी। वहीं, CSK 4 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
बारिश डाल सकती है खलल आज बेंगलुरु का मौसम ठीक नहीं रहेगा। दोपहर में कुछ देर धूप खिलेगी, फिर बादल रहेंगे। कुछ स्थानों पर सुबह से देर शाम तक गरज के साथ बारिश (55%) होने का अनुमान है। मैच वाले दिन यहां का टेम्प्रेचर 22 से 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 13 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।
हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 35 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 22 मैच में चेन्नई और 12 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 बार भिड़ीं हैं, 5 में चेन्नई और 5 में ही बेंगलुरु को जीत मिली। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।