ANI 20250502333 0 1746233758721 1746233777991
ANI 20250502333 0 1746233758721 1746233777991

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। इस नतीजे से GT पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई। वहीं SRH टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर चली गई।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम 186 रन ही बना पाई।

  • हैदराबाद को 10 मैचों में 7वीं हार मिली। टीम 3 जीत से 6 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। अब SRH को बचे हुए चारों मैच जीतने ही पड़ेंगे। साथ ही अपना रन रेट भी बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा। टीम अगर एक भी मैच हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
  • गुजरात को 10 मैचों में 7वीं जीत मिली। टीम ने 3 ही मैच गंवाए हैं। GT 14 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई। टीम का रन रेट अब बस टॉपर मुंबई से ही कम है। गुजरात को अब अपने दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 4 में से 2 ही मैच जीतने हैं।

IPL में शनिवार को रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला जाएगा। RCB के 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार से 14 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है और आज का मैच जीतकर नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। अगर RCB आज हार गई तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतने ही होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स IPL के प्लेऑफ स्टेज से बाहर हो चुकी है, लेकिन CSK अब बाकी टीमों का काम बिगाड़ सकती है। टीम के 10 मैचों में 2 जीत और 8 हार से 4 ही पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को धीमे कर सकती है। हारने पर भी CSK को अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, टीम 10वें नंबर पर ही रहेगी।

गुजरात के साई सुदर्शन ने शुक्रवार को 48 रन बनाए। इसी के साथ वे 18वें सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए। उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई, वे 504 रन बना चुके हैं। आज RCB के विराट कोहली 61 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन सकते हैं।