दलीप ट्रॉफी का फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। शनिवार को तीसरे दिन इंडिया सी की पहली पारी 234 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82 रन अभिषेक पोरेल ने बनाए। उनके अलावा पुलकित नारंग ने 41 रन की पारी खेली। इंडिया ए की तरफ से आवेश-आकिब ने 3-3 विकेट लिए। जबकि शम्स मुलानी को 2 विकेट मिला।
लंच होने तक इंडिया ए ने 3 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। रियान पराग और शाश्वत रावत क्रीज पर मौजूद है। टीम की बढ़त 157 रन की हो गई है।
एक अन्य मुकाबले में इंडिया डी के पहले इनिंग में 349 रन के जवाब में इंडिया बी 282 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 116 रन की पारी खेली। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 87 रन बनाए। इंडिया डी की तरफ से सौरभ कुमार ने 5 विकेट लिए।
इंडिया-ए vs इंडिया-सी तीसरे दिन के पहले सेशन में इंडिया सी की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 234 पर ऑलआउट हो गई। जिससे टीम ए को पहले इनिंग के आधार पर 63 रन की लीड मिली। अब उनकी बढ़त 146 रन की हो गई है, दूसरे सेशन का खेल जारी है। दूसरी इनिंग में इंडिया ए ने अब तक 3 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं।
इससे पहले दूसरे दिन इंडिया-सी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 29 रन के स्कोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड का विकेट खो दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82 रन अभिषेक पोरेल ने बनाए। उनके अलावा बाबा इंद्रजीत 34, गायकवाड 17 और साई सुदर्शन 17 रन बनाकर आउट हुए।
गुरुवार को अनंतपुर में इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंडिया-ए ने 36 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। प्रथम सिंह 6, मयंक अग्रवाल 6, तिलक वर्मा 5 और रियान पराग 2 ही रन बना सके। कुमार कुशाग्र तो खाता भी नहीं खोल सके।
शाश्वत रावत ने फिर शम्स मुलानी के साथ टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। मुलानी 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद तनुष कोटियन भी 10 ही रन बना सके।