vaibhavsuryavanshirr 1746064157
vaibhavsuryavanshirr 1746064157

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच खत्म हो चुके हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो गई। दूसरी ओर PBKS ने टॉप-2 टीमों में एंट्री कर ली।

बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने 190 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

  • चेन्नई को 10 मैचों में 8वीं हार मिली। टीम महज 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर ही है और प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। चेन्नई अब बचे हुए चारों मैच जीतकर भी 12 पॉइंट्स तक ही पहुंचेगी, जो क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं है।
  • पंजाब को 10 मैचों में छठी जीत मिली। टीम 3 हार और 1 बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई। अब टीम को अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए 4 में से 2 ही मैच जीतने हैं।

राजस्थान को सभी मैच जीतने होंगे IPL में आज RR का मैच MI से होगा। राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखेगी। RR को फिर बचे हुए 3 मैच भी जीतने ही होंगे और अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर भी रखना होगा। हालांकि, राजस्थान अगर आज हार गई तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। फिर बाकी मैच जीतकर भी फायदा नहीं होगा।

टॉप पर पहुंच सकती है मुंबई मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम 14 पॉइंट्स लेकर नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। मुंबई अगर आज हारी तो टीम को अपने दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने ही होंगे।

गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर हैं, उनके नाम 9 मैचों में 456 रन हैं। उनके बाद RCB के विराट कोहली ने 443 रन बनाए हैं। MI के सूर्यकुमार यादव आज 30 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं। RR के यशस्वी जायसवाल के पास भी 31 रन बनाकर टॉप पर पहुंचने का मौका है।