नई दिल्ली, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली ने सोमवार को एक इंस्टा पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा- ‘टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे।’
कोहली के टेस्ट से संन्यास के मौके पर जानते हैं, उनकी प्रोफेशनल करियर। परिवार और दोस्तो में चीकू नाम से पुकारे जाने वाले विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ। दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े कोहली ने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन, हर बार कड़ी मेहनत, लगन और मजबूत इरादों के दम पर दमदार वापसी की। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक जमा चुके हैं। उन्हें किंग कोहली, चेज मास्टर और रन मशीन जैसे उपनाम दिए गए।
9 साल की उम्र में थामा बल्ला विराट कोहली ने 9 साल की छोटी-सी उम्र में पहली बार बल्ला थामा। साल 1997 में विराट ने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा।
2003 में पहली बार दिल्ली के कप्तान, 2006 में लिस्ट-ए डेब्यू किया विराट कोहली ने 2002 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा और दिल्ली की अंडर-15 टीम की ओर से अपना पहला मैच खेला। फिर 2003 में उन्हें 2003 अंडर-15 टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करने के बाद कोहली को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में चुन लिया गया।
इस टूर्नामेंट में कोहली ने दिल्ली को चैंपियन बनाया। कोहली ने 7 मैचों में 757 रन बनाए थे। इसमें कोहली के दो शतक शामिल रहे। साल 2006 में विराट ने अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत सर्विसेस के खिलाफ की। वहीं, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली की ओर से अपना पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला।