81jomhpo ipl new schedule 625x300 12 May 25
81jomhpo ipl new schedule 625x300 12 May 25

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन का पहला ही मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उस मैच में बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज RCB नॉकआउट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। टीम के 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं। हालांकि पहले नंबर पर गुजरात ने भी इतने ही मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट उसका बेंगलुरु से थोड़ा बेहतर है। वहीं, 12 मैच में से 6 मैच हार चुकी कोलकाता के लिए प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच करो या मरो का है। टीम हारी तो वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

IPL में बेंगलुरु और कोलकाता के बीच अब तक 36 मैच खेले गए है। जिसमें से KKR ने 21 मैच जीते हैं तो वहीं RCB ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए है। इसमें बेंगलुरु ने केवल 4 और कोलकाता ने 9 मैच जीते हैं।

KKR के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के सबसे कामयाब बैटर रहे हैं। उन्होंने 12 मैच में 375 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे ने 3 फिफ्टी भी लगाई है। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं। वे 7 की इकोनॉमी से 17 विकेट ले चुके हैं। उनके बाद वैभव अरोड़ा ने 16 विकेट और हर्षित राणा 15 विकेट चटका चुके हैं।

पाकिस्तान से तनाव के कारण 8 दिन के लिए टला था IPL पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था। BCCI ने टूर्नामेंट को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं। पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में 8 मई को होने वाला मैच पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच में रोकना पड़ा था। यह मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

RCB से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे आज 6 रन बनाते ही टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी बन जाएंगे। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज हैं। वे इंजरी के कारण पिछला मैच नहीं खेल सके। अगर हेजलवुड आज खेले तो 3 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं। हेजलवुड इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।