नई दिल्ली , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है। गुरुवार को उन्होंने बेंगलुरु में टीम के अन्य साथियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया।
उन्हें 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान दाहिने हाथ के उंगली में चोट लग गई थी।
पाटीदार ने गुरुवार को 30 मिनट बल्लेबाजी की अभ्यास की गुरुवार को RCB के अभ्यास सत्र में पाटीदार ने थ्रोडाउन से शुरुआत की और फिर उन्होंने बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया। पाटीदार ने 30 मिनट से अधिक समय तक बल्लेबाजी की। हालांकि, पाटीदार ने फील्डिंग नहीं की और ना ही उन्होंने कैच पकड़े।
बेंगलुरु का मैच कल IPL में मिले ब्रेक से रजत पाटीदार को ठीक होने का समय मिल गया। 9 मई को भारत-पाक के बीच बने युद्ध की स्थिति की वजह से BCCI ने IPL को स्थगित कर दिया था। अब एक बार फिर से IPL 17 मई से शुरू हो रहा है। बेंगलुरु का ही पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।
RCB पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर RCB इस समय 11 मुकाबलों में आठ जीत के साथ पॉइंट में दूसरे स्थान पर मौजूद है और उन्हें शीर्ष दो में रहकर प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए कम से कम दो जीत जरूरी है।
देवदत्त पडि्डकल भी हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर देवदत्त पडि्डकल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और RCB ने उनकी जगह दल में मयंक अग्रवाल को शामिल किया है। प्लेऑफ में RCB के पास जेकब बेथेल की उपलब्धता भी नहीं होगी।
रजत पाटीदार ने 10 पारियों में 239 रन बनाए बतौर कप्तान अपना पहला IPL खेल रहे पाटीदार ने पहली 10 पारियों में 140.58 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे। उन्होंने अपना पिछला अर्धशतक (32 गेंदों पर 64 रन) मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया था जो कि एक महीने पहले आया था।