नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में उभरते हुए सितारे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपनी ताकत दिखाई है. उन्होंने 4 पारियों में शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी है. वैभव 14 साल 32 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ने का कमाल किया है. वह लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर हैं. 35 गेंदों पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले वैभव महज कुछ ही गेंदों से क्रिस गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. गेल ने आईपीएल में 30 गेंदों पर सैकड़ा बनाया था. पांच फुट आठ इंच लंबे वैभव के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. हालांकि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए उनके पास अभी लंबा समय है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैकेन के नाम है. मैकेन ने 18 साल 280 दिन की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 109 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गुस्ताव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपना दूसरा शतक 18 साल 282 दिन की उम्र में ठोका था. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के पास गुस्ताव के पास काफ वक्त है.
वैभव सूर्यवंशी अगले साल 27 मार्च को 15 साल के हो जाएंगे
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से आने वाले वैभव सूर्यवंशी की उम्र इस समय 14 साल है. वह अगले साल 2026 में 15 साल के हो जांएगे. इतनी कम उम्र में वैभव ने अपने पहले आईपीएल में दिग्गजों को अपनी बैटिंग से हैरान कर दिया. वैभव की शानदार पारी को देखकर दिग्गजों को उम्मीद है कि वैभव को टीम इंडिया से जल्दी बुलावा आ सकता है.
वैभव सूर्यवंशी टी20 इंटरनेशनल में कर सकते हैं ये कमाल
वैभव सूर्यवंशी को अगर आने वाले समय में टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल किया जाता है तो फिर फ्रांस के गुस्ताव का रिकॉर्ड टूट सकता है. क्योंकि वह इस समय जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 1.10 करोड़ में खरीदा था. वैभव ने आईपीएल में अपने रनों का खाता छक्का जड़कर खोला. वह जिस तरह से वर्ल्ड के खूंखार गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में गेंदबाजों के दिलों में उनको लेकर खौफ रहेगा .