नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।
चेपॉक स्टेडियम में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। टीम ने 2023 में CSK को 4 विकेट और 2024 में 7 विकेट से मात दी थी। इससे पहले 2021 में PBKS ने मुंबई को 9 विकेट से हराया था। इस स्टेडियम में चेन्नई और पंजाब ने आपस में कुल 8 मैच खेले हैं। इसमें चेन्नई ने 4 और पंजाब ने 3 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मैच टाई रहा है।
मौजूदा सीजन की बात करे तो चेन्नई का प्लेऑफ में जाना मुश्किल है। टीम को 9 मैच में सिर्फ 2 जीत मिली है और CSK पॉइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। वहीं PBKS ने अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 5वें स्थान पर है।
IPL में चेन्नई और पंजाब के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 16 मैच CSK ने जीते और 15 मैच PBKS ने अपने नाम किए। 2024 के सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थीं, जिसमें दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे। इस सीजन की पहली भिड़ंत में PBKS ने 18 रन से जीत दर्ज की थी।
बॉलिंग डिपार्टमेंट में नूर अहमद CSK के टॉप गेंदबाज हैं। उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट झटके हैं। उनके अलावा खलील अहमद ने 12 और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मथीश पथिराना ने 7 विकेट लिए हैं।