vrieh71o pbks vs csk 625x300 29 April 25
vrieh71o pbks vs csk 625x300 29 April 25

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

चेपॉक स्टेडियम में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। टीम ने 2023 में CSK को 4 विकेट और 2024 में 7 विकेट से मात दी थी। इससे पहले 2021 में PBKS ने मुंबई को 9 विकेट से हराया था। इस स्टेडियम में चेन्नई और पंजाब ने आपस में कुल 8 मैच खेले हैं। इसमें चेन्नई ने 4 और पंजाब ने 3 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मैच टाई रहा है।

मौजूदा सीजन की बात करे तो चेन्नई का प्लेऑफ में जाना मुश्किल है। टीम को 9 मैच में सिर्फ 2 जीत मिली है और CSK पॉइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। वहीं PBKS ने अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 5वें स्थान पर है।

IPL में चेन्नई और पंजाब के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 16 मैच CSK ने जीते और 15 मैच PBKS ने अपने नाम किए। 2024 के सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थीं, जिसमें दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे। इस सीजन की पहली भिड़ंत में PBKS ने 18 रन से जीत दर्ज की थी।​

चेन्नई के बैटर्स का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। टीम से शिवम दुबे को छोड़कर किसी ने भी मौजूदा सीजन के 9 मैचों में 200 रन नहीं बनाए हैं। दुबे 133.70 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बना चुके है। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 मैच में 140 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैच में यंग ओपनर आयुष म्हात्रे और शेख रशीद ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में नूर अहमद CSK के टॉप गेंदबाज हैं। उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट झटके हैं। उनके अलावा खलील अहमद ने 12 और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मथीश पथिराना ने 7 विकेट लिए हैं।